शहडोल। जिले में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं, हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिले में पिछले 24 घंटे में 1,241 लोगों की कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट आई जिसमें महज 4 लोग ही नए पॉजिटव मिले, तो वहीं 15 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए.
कोरोना के मामलों में गिरावट 24 घंटे में मिले 4 पॉजिटव मरीज
शहडोल जिले में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जो जिले वासियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि ज्यादा दिन नहीं हुए जब शहडोल जिले में 24 घंटे में ही 200 के ऊपर कोरोना संक्रमित मरीज निकल कर सामने आ रहे थे, लेकिन अब लगातार यह संख्या घट रही है जिले में पिछले 24 घंटे में 1241 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें चार नए पॉजीटिव मिले, तो वहीं 15 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए, इसके साथ ही शहडोल जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 104 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या 63 है तो वहीं अस्पताल में एडमिट होकर 41 मरीज इलाज करा रहे हैं.
जिले में कोरोना की स्थिति
शहडोल जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो जिले में अब तक 10,053 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं, जिसमें से 9,832 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं, तो वहीं 117 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.