शहडोल। अचानक बारिश बंद हो जाने से शहडोल में किसानों से लेकर आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लंबे समय बाद हुई बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है. सूखने के कगार पर पहुंच चुकी फसलों को इस बारिश ने फिर से जीवंत कर दिया है.
शहडोल: बारिश से खिले किसानों के चेहरे, सूखने के कगार पर पहुंच गई थी फसल
शहडोल में लंब समय बाद हुई बारिश ने किसानों और आम नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाई है. किसान बारिश के बाद अब अच्छे से खेती कर सकते हैं.
बरसात के मौसम में बारिश न होने से हर कोई परेशान था, बुवाई के बाद खेत में फसलें सूखने लगीं थी. लंबे समय से बारिश न होने से और तेज़ धूप की वजह से खेतों में दरार आने लगी थी. बारिश के बाद तेज गर्मी के चलते लोग बीमार हो रहे थे. वहीं काफी दिनों की बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
जिन किसानों के पास पानी की व्यवस्था नहीं थी, इस बदले मौसम में धान की रोपाई का काम भी शुरू कर दिया है. लंबे समय बाद एक बार फिर सभी की उम्मीदें जग गई है. किसानों को उम्मीद है कि ये बदरा जो वापस लौटे हैं, अब बरसेंगे और खेती अच्छी होगी. सभी को गर्मी से निजात मिलेगी. साथ ही बरसात के मौसम में भी जिस जल संकट से लोग जूझ रहे थे वो भी दूर होगी.