मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक आग लगने पर घबराएं नहीं, जानिए काबू पाने के तरीके - precaution

फायर ब्रिगेड प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा पिछले कई सालों से आग को बुझाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि आग को देखकर घबराएं नहीं बल्कि सबसे पहले फायर ब्रिगेड को किसी भी तरह से सूचना दें और फिर उसे सावधानी पूर्वक अपने तरीके से बुझाने की कोशिश करें.

फायर ब्रिगेड प्रभारी

By

Published : Jun 7, 2019, 12:03 AM IST

शहडोल। आग लगने पर छोटी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है, आग जैसी घटनाओं को रोकना है तो थोड़ी अवेयर रहना होगा. थोड़ी सी सजगता बड़ी दुर्घटना और बड़े नुकसान से बचा सकती है.

आग लगने पर घबराएं नहीं.

इस तरह से रोके बड़ा नुकसान

ऐसे तरीके जिससे आगजनी जैसी घटनाओं से शुरुआती लेवल पर ही बचा जा सकता है. आखिर अलग-अलग तरह के आग में किस तरह से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले सावधानी पूर्वक उस पर काबू पाएं.

फायर ब्रिगेड प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा पिछले कई सालों से आग को बुझाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि आग को देखकर घबराएं नहीं बल्कि सबसे पहले फायर ब्रिगेड को किसी भी तरह से सूचना दें और फिर उसे सावधानी पूर्वक अपने तरीके से बुझाने की कोशिश करें.

सुरक्षा की दृष्टि से घर में अग्निशामक यंत्र जरूर रखें ये बहुत काम आता है. कई बार इस यंत्र से ही पूरे आग पर काबू हो जाता है, क्योंकि ये आग को और ज्वलंत नहीं होने देता और और आग छोटे रूप में ही बुझ जाती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि अग्नि शामक यंत्र अपने घर में जरूर रखें.
इलेक्ट्रिक की आग हो या फिर एलपीजी गैस की आग हो, या फिर किसी और तरीके से आग लगी ही अग्निशामक यंत्र बहुत काम का होता है.

गैस सिलेंडर से आग लगने पर

गैस सिलेंडर के लीकेज से लगने वाली आग से लोग डर जाते हैं तो इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि अगर थोड़ी सजगता दिखाई जाए. इस पर काबू पाया जा सकता है. रसोई गैस से अगर आग लगती है तो टेंशन न लें उसमें एलपीज गैस होती है. वो बहुत कूलिंग होती है. सिलेंडर भी नीचे ठंडा हो जाता है और जब वो फ्लेमिंग करता है, तो 6 इंच ऊपर सिलेंडर के फ्लेमिंग करता है. इससे इंसान को घबराना नहीं चाहिए बल्कि आग लगने पर पहले तो तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दें और फिर उससे बचाव के लिए एक फट्टी ले. फट्टी को गीला कर लें, उसको तुरन्त एकदम से सिलेंडर में लपेटेंगे तो नेचुरल है कि आग बुझ जाएगी.

इलेक्ट्रिक से अगर आग लगे

अगर इलेक्ट्रिक फायर है तो भूलकर भी उसे पानी से बुझाने की कोशीश न करें, ये खतरनाक हो सकता है, अगर शार्ट शर्किट से आग लगती है तो पहले अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल करें और अगर वो नहीं है तो रेत का इस्तेमाल करें. अगर इलेक्ट्रिक से आग लगती है कि तुरन्त वहां का विद्युत कनेक्शन बन्द करें. जिससे करंट और कहीं न फैले.

थोड़ी सावधानी रखें

अपने घर या कहीं और जगह पर आसपास साफ सफाई रखें और कभी भी कहीं भी आग न लगाएं, शार्ट शर्किट से यहां अधिकतर आगजनि की घटनाएं देखने को मिलती हैं इसलिए हमेशा विद्युत कनेक्शन पर नज़र रखें वो लूज़ न हों, बॉर्ड प्लक लूज़ न हो, तार कहीं से कटे न हों, इन पर हमेशा निगरानी रखनी चाहिए. कोशिश करें घरों में ज्वलंत पदार्थ न रखें अगर जरूरी है तो पूरे सुरक्षा के साथ रखें लापरवाही पूर्वक न रखें.

फायर ब्रिगेड का नंबर

शहडोल में कहीं भी आग लगती है तो 101 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके फायर ब्रिगेड को तो सूचना दे, . इसके अलावा 626-016-9700 नंबर पर भी कॉल करके सीधे फायर ब्रिगेड को सूचना दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details