शहडोल। शहडोल लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है, उससे पहले सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार-प्रसार कर रही हैं, यहां मुख्य रूप से बीजेपी-कांग्रेस के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. दोनों पार्टियों के बीच अब पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर तंज कसते पोस्टर लगा रही हैं. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है, साथ ही जवाब देने में भी पीछे नहीं हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर जगह-जगह पोस्टर लगवाए थे, जिसके जरिये नोटबंदी, जीएसटी पर सवाल पूछे थे और जनता को उनसे बचकर रहने की सलाह दी गयी थी. इन पोस्टर्स में महंगाई कम हुई की नहीं, नोटबंदी, आतंकवाद और नकली नोट को लेकर तंज कसे गये थे. जिसके बाद अब बीजेपी भी पोस्टर्स के जरिये इसका जवाब देती नजर आ रही है.