मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय बाद पूजा वस्त्रकार की टीम इंडिया में वापसी, चोट के चलते क्रिकेट से थी दूर - Return to Team India

शहडोल की महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार को एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्ट कर लिया गया. वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ही चोटिल होने की वजह से पूजा लंबे समय से क्रिकेट से दूर थी.

पूजा वस्त्रकार की टीम इंडिया में वापसी

By

Published : Sep 7, 2019, 5:33 PM IST

शहडोल। महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार ने एक बार फिर से भारतीय महिला टीम में जगह बना ली है. लंबे समय से टीम से बाहर पूजा को सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के साथ होनो वाली टी-20 सीरीज में मौका दिया है. लंबे समय बाद भारतीय महिला टीम में पूजा वस्त्रकार की वापसी उनके और क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है.

पूजा वस्त्रकार की टीम इंडिया में वापसी
पूजा वस्त्रकार वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच में ही चोटिल हो गईं थी. उन्हें घुटने में चोट लगी थी. जिसके बाद वे करीब आठ से नो महीने तक क्रिकेट से दूर रही. इस दौरान पूजा ने इंजरी से रिकवरी पर पूरा ध्यान लगाया. इन्हे घुटने में इंजरी थी जिसके चलते वो एनसीए में इलाज करवा रही थी.

पूजा वस्त्रकार के कोच और बीसीसीआई के लेवल वन कोच आशुतोष श्रीवास्तव भी पूजा की वापसी को लेकर काफी उत्साहित नज़र आए. उन्होंने कहा कि पूजा की वापसी वाकई उनके और क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात है क्योंकि जब खिलाड़ी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहता है और फिर उसकी वापसी होती है तो उस खिलाड़ी के लिए यह बड़ी उपलब्धि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details