शहडोल। महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार ने एक बार फिर से भारतीय महिला टीम में जगह बना ली है. लंबे समय से टीम से बाहर पूजा को सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के साथ होनो वाली टी-20 सीरीज में मौका दिया है. लंबे समय बाद भारतीय महिला टीम में पूजा वस्त्रकार की वापसी उनके और क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है.
लंबे समय बाद पूजा वस्त्रकार की टीम इंडिया में वापसी, चोट के चलते क्रिकेट से थी दूर - Return to Team India
शहडोल की महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार को एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्ट कर लिया गया. वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ही चोटिल होने की वजह से पूजा लंबे समय से क्रिकेट से दूर थी.
पूजा वस्त्रकार की टीम इंडिया में वापसी
पूजा वस्त्रकार के कोच और बीसीसीआई के लेवल वन कोच आशुतोष श्रीवास्तव भी पूजा की वापसी को लेकर काफी उत्साहित नज़र आए. उन्होंने कहा कि पूजा की वापसी वाकई उनके और क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात है क्योंकि जब खिलाड़ी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहता है और फिर उसकी वापसी होती है तो उस खिलाड़ी के लिए यह बड़ी उपलब्धि होती है.