शहडोल। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली, रोहनिया टोल प्लाजा के पास डकैती की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की बात कही जा रही है.
डकैती की योजना बना रहे अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो वाहन समेत अवैध असलहा बरामद - Case registered
शहडोल जिले में पुलिस ने तीन बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए.
एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार भूरिया ने बताया कि, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रोहनिया टोल प्लाजा के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना और सोहागपुर थाने से एक विशेष टीम बनाकर भेजा गया, जहां पुलिस ने तीन बदमाशों को तो हिरासत में लिया, तो वहीं कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
पकड़े गए आरोपियों के पास बिना नंबर के 2 चार पहिया वाहन, कट्टा, कारतूस और अन्य घातक हथियार बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.