शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन भी कोरोना के बढ़ते कहर पर रोक लगाने के लिए लगातार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. शहडोल जिला मुख्यालय में आज पुलिस और प्रशासन ने बिना मास्क वाले लोगों को रोककर पहले तो जुर्माना लगाया. साथ ही सबक सिखाने के लिए 2 घंटे के लिए ओपन जेल में भी भेजा गया.
मास्क को लेकर प्रशासन सख्त
कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद प्रशासन ने मास्क को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. इसके बाबजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग बिना मास्क ही घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने रोको -टोको अभियान के तहत सड़क पर उतरकर कार्रवाई की. बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर 2 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही 2 घंटे के लिए ओपन जेल में भी रखा गया. इस कार्यवाई में एडीएम, एसडीएम नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक्शन लिया.