मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में बिना मास्क वालों को अब दो घंटे के लिए भेजा जाएगा ओपन जेल - शहडोल ओपन जेल

शहडोल जिले में प्रशासन की टीम कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अब बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. बिना मास्क वाले लोगों से 2 सौ रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है. साथ ही दो घंटे के लिए ओपन जेल में भी रखा जा रहा है.

people without mask in shahdol will be send to open jail
बिना मास्क वालों को अब दो घंटे जेल

By

Published : Apr 8, 2021, 8:19 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन भी कोरोना के बढ़ते कहर पर रोक लगाने के लिए लगातार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. शहडोल जिला मुख्यालय में आज पुलिस और प्रशासन ने बिना मास्क वाले लोगों को रोककर पहले तो जुर्माना लगाया. साथ ही सबक सिखाने के लिए 2 घंटे के लिए ओपन जेल में भी भेजा गया.

मास्क को लेकर प्रशासन सख्त

कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद प्रशासन ने मास्क को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. इसके बाबजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग बिना मास्क ही घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने रोको -टोको अभियान के तहत सड़क पर उतरकर कार्रवाई की. बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर 2 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही 2 घंटे के लिए ओपन जेल में भी रखा गया. इस कार्यवाई में एडीएम, एसडीएम नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक्शन लिया.

विदिशा में मास्क न पहनने वालों को बना रहे कोरोना दूत, हाथ पर लगा रहे सील

बिना मास्क वालों के लिए अस्थाई जेल

कोरोना की रोकथाम के लिए शहडोल जिले में रोको-टोको अभियान जोरों पर जारी है. इस दौरान बिना मास्क लगाए दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम सड़क पर उतरकर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details