मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: मेडिकल कॉलेज पहुंचा oxygen टैंकर,सुबह से दमोह में फंसा था - tanker

ऑक्सीजन की कमी के चलते जिले के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा. इसी दौरान कोरोना प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल भी शामिल हुए.

oxygen tanker reached in shahdol
शहडोल में पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर

By

Published : Apr 18, 2021, 10:46 PM IST

शहडोल। जिले में मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंच गया है. दोपहर बाद टैंकर ऑक्सीजन लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा. जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे टैंकर का स्वागत भी किया.

मेडिकल कॉलेज पहुंचा लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर
शहडोल मेडिकल कॉलेज में आज आखिरकार लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर पहुंच चुका है. सुबह से सिलेंडर लाने वाली गाड़ी दमोह के आसपास गाड़ी फंसी हुई थी. जो दोपहर बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंची. बता दें कि बीती रात कुछ कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया था.

छतरपुर:ईसाई दंपति की कोरोना से मौत, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

कोरोना प्रभारी मंत्री भी पहुंचे
वहीं दूसरी ओर शहडोल मेडिकल कॉलेज में जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल भी पहुंचे थे.जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों समेत जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. गौरतलब है जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में बीते शनिवार को 216 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details