शहडोल। जिला प्रशासन की बैठक बाद आज से शहडोल जिले में भी कुछ गतिविधियां शूरु कर दी गई है. शहर में कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह दस से चार बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. मार्केट खुलने के बाद कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने भी शहडोल में बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दुकानदारों को फटकार लगाई तो कई को सोशल डिस्टेंस बनाने और सावधानी बरतने की सलाह दी.
मार्केट खुलने से कई दिनों बाद शहडोल में चहल पहल देखने को मिली. हालांकि कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर भी सामान रख लिया था. लेकिन कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद उन्हें अंदर करवाया. कलेक्टर ने सभी से नियम से चलने की बात कही है. कलेक्टर ने कहा कि सावधानी बरतें इस तरह के काम करके ग्राहकों को आमंत्रित न करें. कोशिश करें डोर टू डोर सामान पहुंचाय ताकि व्यवस्था बनी रही.