शहडोल। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लगातार जारी है. जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस के खिलाफ फाइट के लिए पूरी तरह से तैयार है और हर सावधानी बरती जा रही है. इसी का नतीजा है कि जिले में अब तक एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं. प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. वहीं पुलिस भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है. स्वास्थ्य अमला लगातार जिले के हर हलचल पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. संदिग्धों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को जागरुक भी किया का रहा है.
कोरोना के खिलाफ प्रशासन की जंग, अब तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहडोल में प्रशासन और पुलिस दिन रात जुटा हुआ है. अब तक जिले में एक भी मरीज सामने नहीं आया है.
सीएमएचओ ओपी चौधरी कहते हैं हमारे जिले में हालात ठीक हैं. सब अच्छा चल रहा है. कोरोना वायरस के संदिग्धों में अब तक 5 केस हमारे पास आए हैं, जिनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज चुके हैं और ये जिले के लिए अच्छा रहा कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये लॉकडाउन का ही असर है कि जिले में अब तक हालात ठीक हैं. लोगों को अभी भी समझदारी दिखानी होगी, सोशल डिस्टेंस बनाकर चलें, हाथ बार-बार धोएं, लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें, साथ ही खुद भी सजग रहें और लोगों की हेल्प करें.
जिले में 5 अप्रैल रविवार के दिन तक 6,768 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें संदिग्ध केस 5 मिले और सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. करीब 4 हजार यात्रियों को होम आइसोलेट किया गया हैं.
प्रशासन और पुलिस की गंभीरता आई काम
जिला प्रशासन और पुलिस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में काफी सक्रिय भूमिका निभा रही है. कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल लगातार हर मूवमेंट पर पैनी नज़र बनाये हुए हैं. जिले में हर जगह की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. शहर में स्थिति अब तक सामान्य है, जो राहत भरी खबर है.