शहडोल।शहडोल जिले में पिछ्ले 24 घंटे में कोरोना के सात नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं चार लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. पिछले दो दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
ठंड में कोरोना ने की वापसी, शहडोल में फिर मिले कोरोना के 7 नए मरीज
शहडोल जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की वापसी हुई है.यहां 24 घंटे के अंदर 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव सरीजों की संख्या 83 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में जिले में 516 लोगों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें से 507 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीं 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो लोगों के सैंपल रिजेक्ट किए गए. अब तक 44,549 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 2,769 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 2,658 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
ठंड के दस्तक देते ही कोरोना संक्रमण की वापसी हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों से प्रशासन द्वारा शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनना और समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करना ही संक्रमण से बचाव का उपाय माना जा रहा है.