शहडोल। शहडोल में बीजेपी प्रत्याशी हिंमाद्री सिंह के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस ने पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वही भोपाल में हुई आयकर की छापेमार कार्रवाई पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
भोपाल सीट पर अबतक बीजेपी प्रत्याशी घोषित न होने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी जल्द ही भोपाल सीट पर प्रत्याशी घोषित करेगी. दिग्विजय सिंह से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी की ही जीत होगी. वही बीजेपी के घोषणा पत्र को एक अच्छा घोषणा पत्र बताते हुए तोमर ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में आने वाला भारत कैसा होगा इसे प्रदर्शित करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र आने वाले कल में हिंदुस्तान को विकसित हिंदुस्तान के तौर पर उभारेगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर के सीट बदलने पर कांग्रेस नेता लगातार तंज कस रहे हैं, जिस पर पलटवार करते हुए तोमर ने कहा कि वो लोग तंज कस रहे हैं जो खुद अपनी सीट जीत न सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक वोट मिले थे. उसके बाद भी राज्य में सरकार नहीं बनी जिसका मलाल प्रदेश की जनता को भी है. प्रधानमंत्री पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में अच्छा काम किया है, जिसका लाभ मध्यप्रदेश को भी मिला है. उनकी लोकप्रियता देश में बढ़ रही है. देश ये मान रहा है कि मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है. यही वजह है कि हम प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा से सीटें जीतेंगे.
भोपाल में आयकर की छापेमार कार्रवाई पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का आयकर विभाग हमेशा काले धन पर नजर रखकर कार्रवाई करता है. इसी के तहत मध्यप्रदेश में छापे पड़े हैं जो एक रूटीन प्रक्रिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एमपी में कांग्रेस की सरकार आ गई है, जो पैसा खजाने में होना चाहिए था, जनता की कर्जमाफी के लिए होना चाहिए, वो पूरा पैसा लीकेज होकर, कांग्रेस नेताओं की जेब में जा रहा है, और इससे मध्यप्रदेश को नुकसान होने वाला हैं.