शहडोल। जहां बॅालीवुड टॅायलेट- एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्में बनाकर समाज को जागरूक करने में एक अहम भूमिका निभा रहा है, वहीं प्रशासन ने भी महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनोखी पहल की है. शहडोल के जिला मुख्यालय में नगरपालिका ने कलेक्ट्रेट के बाहर सामुदायिक शौचालय में सेनेटरी नैपकिन्स की वेंडिंग मशीन लगाई है.
आज भी समाज में माहवारी को लेकर अंधविश्वास और गलत मान्यताएं हैं, हालांकि अब महिलाएं इसे लेकर खुलकर सामने आ रही हैं. समाज भी पहले से ज्यादा जागरूक हुआ है. कई सामाजिक संगठन भी महिलाओं के हक के लिए सामने आया है. सरकार भी जागरूकता अभियान चला रही है. इन्हीं सबका नतीजा है कि शहडोल जिला मुख्यालय में नगरपालिका महिलाओं और बच्चियों की परेशानी को समझते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर स्थित नगरपालिका के सामुदायिक शौचालय में सेनेटरी नैपकिन्स की वेंडिंग मशीन लगाई गई है.