शहडोल।जिले में जैसा कि पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि नौतपा में इस बार मौसम बदलेगा. बारिश होने की भी संभावना है. बिल्कुल वैसा ही देखने को मिल रहा है. नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है और 26 मई को तड़के सुबह ही शहडोल जिले में झमाझम बरसात भी हुई. बिजली भी चमकी, बादल भी गरजे, हवाएं भी चलीं. मौसम में ठंडक भी देखने को मिली. अभी और बारिश होने की संभावना है.
दिनभर बदलता रहा मौसम:शहडोल जिले में 26 मई को सुबह तड़के ही झमाझम बरसात देखने को मिली, हालांकि दिनभर धूप रही, हवाएं चलती रहीं. कुल मिलाकर बादल, हवाएं, तेज धूप इनकी अठखेलियां भी देखने को मिली. जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है, उससे कभी भी बारिश हो सकती है. कभी भी मौसम बदल जाता है. नौतपा के दूसरे दिन बारिश के बाद शनिवार को इतनी गर्मी नहीं रही, जितना तापमान पहले देखने को मिल रहा था.