शहडोल।नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर हैं. वह शहडोल जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक लेंगे. नेता प्रतिपक्ष पहले जैतपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक बुढार में करेंगे. इसके बाद जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक शहडोल जिला मुख्यालय में लेंगे. ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ब्योहारी में लेंगे. उसके बाद वह उमरिया ज़िले के बांधवगढ़ जाएंगे.
मध्यप्रदेश पर लादा 4 लाख करोड़ का कर्ज :नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पीएम मोदी, सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आरएसएस को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने RSS को राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ के नाम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों में जिसको प्रथम इनाम मिलना चाहिए तो वह झूठ बोलने में गोल्ड मेडलिस्ट शिवराज सिंह चौहान हैं. मध्यप्रदेश के खजाने को शिवराज ने खोखला कर दिया है. प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्जा लाद दिया.
किसानों के मुआवजे में लूट :नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश आज नौजवान बेरोजगारी के कारण मौत को गले लगा रहे हैं. कम पढ़े लिखे लोग मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं. उमरिया के रास्ते हज़ारों की तदाद में मजदूर पलायन कर रहे हैं. गोविंद ने कहा कि जब मैंने पलायन करने वालों से पूछा पूछा कि कहां जा रहे हो तो उनका कहना है कि छतीसगढ़ के रास्ते बिलासपुर होकर उड़ीसा में पहुंचेंगे. गोविंद सिंह ने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश में भारी पैमाने पर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि में मुआवजे के नाम पर भ्रष्टाचार कर आधा मुआवजा बीजेपी नेता खा गए.