भोपाल/शहडोल। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. प्रदेश के बड़े संभागीय मुख्यमंत्री जबलपुर और ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली के बाद अब राहुल गांधी प्रदेश में बड़ी सभा करने जा रहे हैं. राहुल गांधी 8 अगस्त को विंध्य क्षेत्र के ब्यौहारी पहुंचेंगे. 1 जुलाई को शहडोल में पीएम मोदी ने सभा की थी और अब इससे करीब 80 किलोमीटर दूर राहुल गांधी सभा करेंगे. अपनी सभा में राहुल गांधी आदिवासियों को लेकर बीजेपी को घेरेंगे.
मोदी का मैजिक खत्म कर पाएंगे राहुलःब्यौहारी शहडोल जिले की नगर पंचायत है, जिसकी कुल आबादी करीब 33 हजार है. शहडोल जिले में तीन विधानसभा सीटें आती हैं. इन तीनों विधानसभा जयसिंह नगर, जैतपुर, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र आदिवासी सीट और तीनों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. ब्यौहारी से पिछला चुनाव बीजेपी विधायक शरद कोल ने जीता था. राहुल गांधी की सभा के जरिए कांग्रेस आदिवासी अपराध के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधेगी. कांग्रेस सीधी और इसके बाद छतरपुर की घटना को लेकर लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, जिस ब्यौहारी में राहुल गांधी की सभा होनी है, वहां से सीधी की दूरी 75 किलोमीटर है. कांग्रेस की कोशिश अपने पुराने गढ़ में फिर अपनी जमीन मजबूत करने की है. हालांकि राहुल की सभा के पहले 1 जुलाई को पीएम मोदी शहडोल में बड़ा कार्यक्रम कर चुके हैं. एक बड़ा सवाल यह भी है कि राहुल की सभा से कांग्रेस पीएम मोदी के मैजिक का असर खत्म कर पाएगी.