मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Corona Alert: शहडोल का हाल, संक्रमण को दावत देती लापरवाही! चेहरे से मास्क गायब, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां

प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैस पसार रहा है. शहडोल में तीसरी लहर का खतरा बढ़ने लगा है, यहां लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 1138 हो गई है. ऐसे में बहुत सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बाजार हो या ऑफिस लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Negligence feasting on infection in tribal district Shahdol
आदिवासी जिला शहडोल में संक्रमण को दावत देती लापरवाही

By

Published : Jan 25, 2022, 9:10 PM IST

शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल में कोरोना विस्फोट जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. आलम ये है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार काफी तेज है. 3 दिन में ही जिले में 650 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जबकि शहडोल बहुत छोटा सा जिला है और जितना तेजी से कोरोना संक्रमण यहां पैर पसार रहा है, तो यहां के लोगों को लापरवाही भारी पड़ जाएगी. क्योकि देखा जा सकता है कि बाजार और सड़कों पर लोग बिना मास्क के और कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते नजर रहे हैं.

शहडोल में तीसरी लहर का खतरा

कोरोना को लेकर लापरवाह हैं लोग

आम पब्लिक हो, व्यापारी हो, कर्मचारी हो या कोई और जो कुछ लोग मास्क लगाते भी हैं तो बहुत ही लापरवाह तरीके से. इतना ही नहीं बाजारों में लगातार भीड़ जुट रही है. जिस तरह से लोगों का व्यवहार है, उसे देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा कि लोगों को कोरोना वायरस से डर भी लगता है. दूसरी तरफ अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

कोरोना को लेकर लापरवाह हैं लोग

तीन दिन में 653 केस, हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

शहडोल में पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. 3 दिन में ही 653 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में सोमवार को 142 मरीज संक्रमित पाए गए, तो वहीं 54 लोग स्वस्थ हुए. अब कोरोनावायरस के एक्टिव केस की संख्या 1,138 हो चुकी है. जिसमें से 1,132 लोग होम आइसोलेट हैं और घर पर ही इलाज करा रहे हैं. वहीं 6 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले दो-तीन दिन में ही जिले में 4 नए कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं, इससे पहले महज दो लोग ही अस्पताल में भर्ती थे.

पिछले 7 दिन में कोरोना संक्रमित

- शहडोल में पिछले 7 दिनों के कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में 19 जनवरी को 148 नए मरीज पाए गए. एक्टिव केस की संख्या 598 थी.

- 20 जनवरी को जिले में 108 संक्रमित मरीज पाए गए, 72 स्वस्थ हुए और 634 एक्टिव केस हो गए.

- 21 जनवरी को 152 संक्रमित मरीज पाए गए, 85 स्वस्थ्य हुए और इस दिन एक्टिव केस की संख्या 701 पहुंच गई.

- 22 जनवरी को शहडोल में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ और 209 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 78 ठीक हुए. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 832 हो गई.

- 23 जनवरी और बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ और 297 नए संक्रमित मरीज पाए गए. इस दिन एक्टिव केस की संख्या 1000 के पार पहुंचकर 1050 हो गई.

- 24 जनवरी को 142 संक्रमित मरीज पाए गए. एक्टिव केस की संख्या 1138 तक पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details