शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल में कोरोना विस्फोट जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. आलम ये है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार काफी तेज है. 3 दिन में ही जिले में 650 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जबकि शहडोल बहुत छोटा सा जिला है और जितना तेजी से कोरोना संक्रमण यहां पैर पसार रहा है, तो यहां के लोगों को लापरवाही भारी पड़ जाएगी. क्योकि देखा जा सकता है कि बाजार और सड़कों पर लोग बिना मास्क के और कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते नजर रहे हैं.
कोरोना को लेकर लापरवाह हैं लोग
आम पब्लिक हो, व्यापारी हो, कर्मचारी हो या कोई और जो कुछ लोग मास्क लगाते भी हैं तो बहुत ही लापरवाह तरीके से. इतना ही नहीं बाजारों में लगातार भीड़ जुट रही है. जिस तरह से लोगों का व्यवहार है, उसे देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा कि लोगों को कोरोना वायरस से डर भी लगता है. दूसरी तरफ अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
तीन दिन में 653 केस, हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
शहडोल में पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. 3 दिन में ही 653 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में सोमवार को 142 मरीज संक्रमित पाए गए, तो वहीं 54 लोग स्वस्थ हुए. अब कोरोनावायरस के एक्टिव केस की संख्या 1,138 हो चुकी है. जिसमें से 1,132 लोग होम आइसोलेट हैं और घर पर ही इलाज करा रहे हैं. वहीं 6 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले दो-तीन दिन में ही जिले में 4 नए कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं, इससे पहले महज दो लोग ही अस्पताल में भर्ती थे.
पिछले 7 दिन में कोरोना संक्रमित