आज 30 जनवरी 2023, सोमवार है:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, 30 जनवरी से 1 फरवरी तक मेष राशि, वृष राशि और मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो मेष राशि और वृष राशि के लिए जहां बेहतर समय रहेगा, भाग्योदय वाला समय रहेगा तो मिथुन राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव वाला समय रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो 30 जनवरी से 1 फरवरी तक मिथुन राशि वाले जातकों का समय मिलाजुला रहेगा, सुख- दुख, लाभ-हानि, जय-पराजय बराबर रहेंगे ऐसे जातक हनुमान की आराधना करें तो सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएंगे. समय में सुधार अवश्य होगा व्यापारी वर्ग मस्तक में हल्दी व चावल का टीका लगाएं तो व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. विद्यार्थीगण तांबे के बर्तन में रात का रखा हुआ पानी पिएं तो बुद्धि में निखार अवश्य आएगा. ऐसे विद्यार्थी जिनका मन एकाग्र नहीं रहता है, ऐसे जातक दाहिने हाथ में हल्दी की गांठ बांधकर रखें तो सफलता अवश्य मिलेगी.
Horoscope For 30 January: उत्तम रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो 30 जनवरी से 1 फरवरी के तक मेष राशि के जातकों का भाग्योदय होगा, सही रास्ते में चलते हुए आप सफल होंगे. घर परिवार से पूर्ण सहयोग मिलेगा, आपको लोगों का हर क्षेत्र में साथ मिलेगा. व्यापारियों को लाभ ही लाभ मिलेगा, अनाज के भाव सही रहेंगे. विद्यार्थी लगन व मेहनत से अध्ययन करेंगे तो सफल होंगे.
वृष राशि: वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच वृष राशि में शुक्र बहुत फलदाई रहेगा, व्यवसाय में वृद्धि होगी, भूमि भवन वाहन का सुख मिलेगा. शुभ कार्यों में मन लगेगा, कोई भी कार्य करें सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों का आलस दूर होगा, वाणी एवं बुद्धि में निखार आएगा. स्त्री परिवार का सुख प्राप्त होने के योग बन रहे हैं, कुमारी कन्याऐं भगवान शिवजी की पूजा करें, तो उत्तम वर की प्राप्ति होगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें तो सभी कार्य सफल होंगे.