शहडोल।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल मंगलवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कमिश्नर कार्यालय में योजनाओं की सम्भाग स्तरीय समीक्षा बैठक की, इसके अलावा कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए, इस बीच पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बातों ही बातों में एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है.
कुछ लोग राजनीति का चोला ओढ़कर कर रहे गलत कामः मंत्री - पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
शहडोल के दौरे पर गए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कुछ लोग राजनीति का चोला ओढ़कर गलत काम कर रहे हैं.
मंत्री कमलेश्वर पटेल का बड़ा बयान
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बातों ही बातों में कहा कि कई राजनीतिक लोग ऐसे हैं, जो राजनीति का चोला ओढ़कर गलत काम करते हैं. हमारी बिरादरी में भी मतलब राजनीतिक में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो राजनीति का चोला ओढ़ लेते हैं और गलत काम करते हैं. मंत्री कमलेश्वर पटेल के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है.