शहडोल: जिले में रात से अचानक ही मौसम ने करवट बदल ली है. जिसकी वजह से रात में थोड़ी बहुत बूंदाबांदी भी हुई है और सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, और जिस तरह से मौसम के हालात दिख रहे हैं उसे देखते हुए बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
अचानक बदला मौसम
जिले में देर रात से ही अचानक मौसम ने करवट बदली. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रात में थोड़ी बूंदाबांदी हुई और हालांकि आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और जिस तरह के आसार दिख रहे हैं उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारी बारिश हो जाए.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक भारत मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं. शहडोल में 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच में अगले 5 दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह आद्रता 62-93 % और दोपहर में 30 से 62% रहने की संभावना है. हवा की गति 4 से 8.3 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.