औरंगाबाद/ शहडोल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जालना रेल लाइन पर भयंकर हादसा हुआ है. ट्रेन की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर बुरी तरह घायल हैं. हादसा औरंगाबाद के पास करमद के पास हुआ है. मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे, इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. साथ ही मजदूरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर पटरी से चलकर अपने घरों को जा रहे थे. ये मजदूर पटरी पर सो गए थे, इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. पूरी घटना की विस्तृत जानकारी मिलनी बाकी है. पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी औरंगाबाद में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में जिनकी जान गई है, उससे काफी दुख पहुंचा है. पीएम मोदी ने इस हादसे के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और हालात का जायजा लेने को कहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे में हुई मजदूरों की मौत पर दु:ख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया है कि औरंगाबाद से अपने घर लौट रहे कई श्रमिक भाइयों के ट्रेन हादसे में आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए राहत राशि की घोषणा भी की है.