शहडोल।शहडोल जिले में एक बार फिर से तेंदुए के शिकार का मामला आया है. शिकारी घात लगाकर तेंदुए का शिकार करके खाल उतार रहे थे, तभी वन अमले की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम की आहट पाकर शिकारी भाग खड़े हुए. घटना बुढार वन परिक्षेत्र के बीट अर्झुली के पीएफ 811 की है.
तेंदुए का शिकार कर खाल उतार रहे थे शिकारी, वन विभाग की टीम को देखकर भागे - Budhar Forest Range
शहडोल के बुढार वन परिक्षेत्र के बीट अर्झुली के पीएफ 811 में तेंदुए के शिकार किया गया है. वन विभाग के दस्ता जब मौके पर पहुंचा तो शिकार रफूचक्कर हो गए.
घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई. आला अधिकारी भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. शिकारियों की तलाश की जा रही है. साथ ही घटना के तमाम पहलुओं को खंगाला जा रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश को तेंदुआ स्टेट का दर्जा दिया गया है. सबसे ज्यादा तेंदुआ मध्यप्रदेश में पाए गए हैं. लेकिन इस तरह से तेंदुआ स्टेट का दर्जा मिलते ही तेंदुए का इस तरह से शिकार होना कई सवाल खड़े करता है. अगर ऐसा ही रहा तो फिर मध्य प्रदेश कैसे तेंदुआ स्टेट का दर्जा बरकरार रख पाएगा?