मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए का शिकार कर खाल उतार रहे थे शिकारी, वन विभाग की टीम को देखकर भागे

शहडोल के बुढार वन परिक्षेत्र के बीट अर्झुली के पीएफ 811 में तेंदुए के शिकार किया गया है. वन विभाग के दस्ता जब मौके पर पहुंचा तो शिकार रफूचक्कर हो गए.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 29, 2020, 4:39 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले में एक बार फिर से तेंदुए के शिकार का मामला आया है. शिकारी घात लगाकर तेंदुए का शिकार करके खाल उतार रहे थे, तभी वन अमले की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम की आहट पाकर शिकारी भाग खड़े हुए. घटना बुढार वन परिक्षेत्र के बीट अर्झुली के पीएफ 811 की है.

तेंदुए का शिकार

घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई. आला अधिकारी भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. शिकारियों की तलाश की जा रही है. साथ ही घटना के तमाम पहलुओं को खंगाला जा रहा है.

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश को तेंदुआ स्टेट का दर्जा दिया गया है. सबसे ज्यादा तेंदुआ मध्यप्रदेश में पाए गए हैं. लेकिन इस तरह से तेंदुआ स्टेट का दर्जा मिलते ही तेंदुए का इस तरह से शिकार होना कई सवाल खड़े करता है. अगर ऐसा ही रहा तो फिर मध्य प्रदेश कैसे तेंदुआ स्टेट का दर्जा बरकरार रख पाएगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details