मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान एकता संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

किसान एकता संघ ने क्षेत्र के विकास सहित कई मांगों को लेकर कमिश्नर और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. संघ के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार स्थानीय कारखानों में नौकरी में 75 प्रतिशत मिलना चाहिए.

किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 20, 2019, 9:32 PM IST

शहडोल। किसान एकता संघ ने आज कई मांगों को लेकर कमिश्नर और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. किसान एकता संघ के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा कि संभाग में जितने भी कारखाने हैं उनसे आने वाला फंड कहां जाता है किसी को पता नहीं. जबकि कंपनियां शहडोल सम्भाग और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए फंड देती हैं.

किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन

किसान एकता संघ का कहना है कि जितना फंड संभाग के विकास के लिए दिया है, अगर सही तरीके से इस्तेमाल हो तो क्षेत्र का बहुत विकास हो सकता है. संघ ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को सम्भाग के उद्योग, कारखानों की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए, जिससे यहां के बेरोजगारों को नौकरी मिल सके. किसान एकता संघ ने अपनी कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. साथ ही चेतावनी भी दी, कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो किसान एकता संघ बड़ा आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details