मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कन्या भोज कराने से चर्चा का केंद्र बना ये सरकारी स्कूल, शिक्षक उठाते हैं पूरा खर्च

शहडोल के कोटमा हाई स्कूल में नवरात्र पर्व पर कन्या भोजन का आयोजन किया जाता है, जिसकी पूरी फंडिग स्कूल स्टाफ द्वारा की जाती है.

कोटमा हाई स्कूल

By

Published : Oct 3, 2019, 2:01 AM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय से सटे बैगा बाहुल्य गांव का कोटमा हाई स्कूल इन दिनों चर्चा में है. स्कूल स्टाफ की अनूठी पहल लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है. क्योंकि नवरात्रि के अवसर पर स्टाफ रोज कन्या भोज कराता है, जिसका पूरा खर्च स्टाफ उठाता है.

कन्या भोज कराने से चर्चा में ये सरकारी स्कूल
कोटमा हाई स्कूल के प्राचार्य संजय पांडे का कहना है कि पिछले साल से ही नवरात्र पर्व पर स्कूल में कन्या भोज का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक की कन्याएं शामिल होती हैं. इस पूरे आयोजन में खर्च को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी पूरी फंडिग स्टाफ द्वारा की जाती है. प्राचार्य संजय पांडे की सोच की वजह से इस स्कूल की तस्वीर ही बदल गई है. स्कूल में मौजूद शानदार क्लास रूम, पानी पीने के लिए नल, हाई टेक लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, विद्यालय का साफ सुथरा कैम्पस, हर क्लास रूम में लगे पंखे, पर्दे स्कूल में अलग अलग जगहों पर बने पेंटिंग किसी का भी मन मोह लें. शायद यही वजह भी है कि ये सरकारी स्कूल आज अपनी अलग पहचान बना रहा है. स्कूल पहले ही नित नए कार्य के लिए फेमस है, और अब पिछले दो साल से नवरात्र के समय कन्या भोज को लेकर चर्चा में है. स्कूल के प्राचार्य संजय पांडे और उनके स्टाफ की अनूठी पहल लोगों के बीच चर्चा का केंद्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details