शहडोल। नवरात्रि को लेकर जिले भर में धूम है. जिला मुख्यालय से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर पड़मनिया गांव से 5 किलोमीटर दूर सिंहपुर ग्राम पंचायत में काली माता मंदिर स्थित है, जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां विराजी काली माता लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं. पड़मनिया गांव की रहने वाली रामवती साहू ने कुछ साल पहले अपने पति के स्वस्थ होने की मन्नत मांगी थी, वो पूरी हुई तो उन्होंने 5 किलोमीटर तक दंडवत होते हुए माता के दर्शन को पहुंची और अपने प्रण को पूरा किया.
भक्त की मन्नत पूरी हुई तो पांच किलोमटर दंडवत होकर पहुंची मां के दर्शन करने, देखें वीडियो - रामवती साहू
शहडोल की सिंहपुर ग्राम पंचायत में काली माता मंदिर है, जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां विराजी काली माता लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं.
माता का चमत्कार
बताया गया कि अब उनके पति पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और ये दूसरा साल है नवरात्र का जब वो दंडवत होकर 5 किलोमीटर तक माता के दर्शन के लिए जाती हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 6:08 PM IST