मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भक्त की मन्नत पूरी हुई तो पांच किलोमटर दंडवत होकर पहुंची मां के दर्शन करने, देखें वीडियो

शहडोल की सिंहपुर ग्राम पंचायत में काली माता मंदिर है, जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां विराजी काली माता लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं.

By

Published : Oct 2, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:08 PM IST

माता का चमत्कार

शहडोल। नवरात्रि को लेकर जिले भर में धूम है. जिला मुख्यालय से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर पड़मनिया गांव से 5 किलोमीटर दूर सिंहपुर ग्राम पंचायत में काली माता मंदिर स्थित है, जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां विराजी काली माता लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं. पड़मनिया गांव की रहने वाली रामवती साहू ने कुछ साल पहले अपने पति के स्वस्थ होने की मन्नत मांगी थी, वो पूरी हुई तो उन्होंने 5 किलोमीटर तक दंडवत होते हुए माता के दर्शन को पहुंची और अपने प्रण को पूरा किया.

माता का चमत्कार

बताया गया कि अब उनके पति पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और ये दूसरा साल है नवरात्र का जब वो दंडवत होकर 5 किलोमीटर तक माता के दर्शन के लिए जाती हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details