शहडोल। इस कोरोना काल में भी अगर आप विघ्नहर्ता लंबोदर महाराज गणपति भगवान की अपने घर में स्थापना करने जा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपने घर में किसी पंडित को नहीं बुला सकते हैं किसी पुजारी को नहीं बुला सकते हैं तो आप खुद ही गणेश भगवान की मूर्ति लाकर घर में स्थापित कर सकते हैं. इसकी विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने विस्तार से बताया है और उन्होंने ये भी बताया है कि किस तरह से आप अपने घर में आसानी से गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं और फिर सुबह शाम उनकी पूजा अर्चना कर आरती कर सकते हैं. ऐसा करने से उतना ही फल आपको प्राप्त होगा, जो किसी पंडित या पुजारी के साथ गणेश जी की स्थापना करने से होता है.
क्या है शुभ मुहूर्त ?
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन मतलब आज शनिवार को सुबह 8:00 से 11:00 के बीच में शुभ मुहूर्त है, जब आप गणेश भगवान की स्थापना अपने घर में कर सकते हैं और अगर आप शाम को गणेश भगवान की स्थापना घर में करना चाह रहे हैं तो सायं कालीन 3:00 बजे से लेकर रात्रि कालीन 9:00 बजे तक विशेष शुभ मुहूर्त है, इन दोनों के बीच में आप अपने घर में विघ्नहर्ता लंबोदर महाराज गणेश जी की स्थापना विधि विधान से कर सकते हैं. यह समय बहुत ही शुभ माना गया है.