शहडोल। जिले में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है, जिसकी वजह से तापमान बढ़ गया है. अचानक बढ़ी गर्मी के कारण दलहनी फसलें खासा प्रभावित हो रही हैं. गर्मी के कारण चने की फसल कीड़ों के प्रकोप में आ गई है. किसानों ने बताया है कि उनके चने की फसल में कीड़े लग रहे हैं, जिससे फसल के बर्बाद होने का खतरा बना हुआ है.
कृषि वैज्ञानिक की सलाह
चनों में लगे कीड़े के मामले में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पीएन त्रिपाठी का कहना है कि मौसम में तेज ठंड के बाद अचानक तापमान बढ़ने से चने जैसे फसलों में रस चूसक कीड़े, चने की इल्लियों का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास भी कुछ किसानों ने इस तरह की शिकायत की है, जिसका जल्द इलाज जरूरी है. इसके लिए उन्होंने बताया कि फसल में अगर इल्लियों की दिक्कत आ रही है, तो पहले खेत में फेरोमेन ट्रैप लगाएं. उन्होंने बताया कि एक एकड़ खेत में करीब 3 से 4 फेरोमेन ट्रैप लगाएं. अगर इस फेरोमेन ट्रैप में 6 से ज्यादा कीड़े एक दिन में फंसते हैं, तो फिर फसल को नुकसान है और इसका इलाज जरूरी है.