मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय का नया कैंपस तैयार, राज्यपाल करेंगे लोकार्पण - pandit shambhunath univercity

पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण 16 नवंबर को प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे. शम्भूनाथ यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर नवलपुर में बनाया गया है.

पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 12, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 10:25 AM IST

शहडोल। पंडित शंभूनाथ कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद अब नए भवन की सौगात भी मिल गई है. इसका नया भवन बनकर तैयार हो गया है. जिसका लोकार्पण 16 नवंबर को राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे.

पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय

शम्भूनाथ यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर नवलपुर में बनाया गया है. 38 एकड़ में फैला ये कैंपस 44 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. नए परिसर में प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन, गर्ल्स-बॉयज हॉस्टल, ऑडिटोरियम, वीसी बंगला आदि का निर्माण किया गया है. पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर विनय सिंह ने बताया कि राज्यपाल लालजी टंडन 16 नवंबर को 11 बजे विश्वविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण करेंगे.

इस नए भवन को पीआईयू ने 15 अक्टूबर को औपचारिक रूप से विश्वविद्यलय के कुलपति और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में विश्वविद्यलय प्रबंधन को सौंपा था.

Last Updated : Nov 12, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details