शहडोल। शराब (Liquor) के रुपए नहीं देने पर एक पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. घटना देवलोंद थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. पत्नी ने इनकार किया तो पति का गुस्सा बढ़ गया और उसने केरोसिन डालकर अपनी पत्नी को जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना देवलोंद थाना अंतर्गत ग्राम सथनी की है. यहां रहने वाले गुरुप्रसाद खैरवार ने 15 अगस्त को अपनी पत्नी अनीता से शराब (Liquor) पीने के लिए पैसों की मांग की थी. पैसा नहीं देने से नाराज पति (Husband) ने पत्नी (Wife) के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी. जिससे पत्नी आग से गंभीर रूप से झुलस गई. इस दौरान पति पत्नी को गंभीर अवस्था मे छोड़कर मौके से फरार हो गया, गंभीर रूप से घायल अनीता को उपचार के लिए रीवा मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहा उसका उपचार जारी है.