मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे, जानिए किसानों की क्या है राय - one year of Kamal Nath government

कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी अवसर पर ईटीवी भारत ने शहडोल जिले के कई गांवों के किसानों से बात की और जाना कि उनकी उम्मीदों पर कांग्रेस सरकार कितनी खरी उतरी है.

How much Kamal Nath government stood up on farmers' promises
किसानों के वादों पर कितनी खरी उतरी कमलनाथ सरकार

By

Published : Dec 17, 2019, 2:44 PM IST

शहडोल। कमलनाथ सरकार के आज एक साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है. वहीं ईटीवी भारत ने शहडोल जिले के करीब 4 से 5 गावों के किसानों से बात की और जानने की कोशिश की, कि आखिर वे राज्य सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं.

किसानों के वादों पर कितनी खरी उतरी कमलनाथ सरकार

ईटीवी भारत से खास बातचीत में किसानों ने बताया कि कमलनाथ सरकार उनकी उम्मीदों पर अब तक खरी नहीं उतर पाई है. किसानों ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने सरकार बनने से पहले किसानों का कर्ज माफ करने के वादे किए गए थे महज 11 दिन में, लेकिन अब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका है. बिजली की समस्या, बिजली बिल की समस्या, बीमा की समस्या, मुआवजे की समस्या जैसी कई समस्याएं गिनाते हुए किसानों ने कहा कि वे इस सरकार में भी परेशान हैं. उनकी स्थिति गम्भीर है, कमलनाथ सरकार के एक साल तो पूरे हो गए, लेकिन किसानों के लिए इस दौरान किसी ने कुछ नहीं किया.

कमलनाथ सरकार एक साल पूरे होने के बाद भी किसानों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है. किसानों की नजर में कमलनाथ सरकार एक साल में फेल ही साबित हुई है, वहीं किसानों का ये भी कहना है कि आगे के 4 साल में किसानों के लिए कुछ तो करे सरकार, ताकि किसानों की स्थिति सुधर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details