शहडोल। जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. आज झमाझम बारिश के साथ ही ओले गिरे, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. बता दें कि दोपहर करीब 2 बजे घने बादल छा गए, फिर तेज बारिश शुरू हुई और करीब 15 से 20 मिनट तक ओले गिरे. वहीं इस बारिश और बर्फबारी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी, क्योंकि इससे फसलों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है.
झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों की चिंता बढ़ी - जींवन पूरी अस्त व्यस्त
शहडोल में मौसम ने करवट बदलते हुए भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है.
झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले
इसके साथ ही चना, मसूर, सरसों, अलसी, अरहर जैसी फसलों को ये बारिश और ओले काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर फसल इस समय पकने की अवस्था में हैं. ऐसे में ये बारिश फसलों के लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है.