शहडोल। जिले के देवलोद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी घटना हो गई है, जहां एक निजी गौशाला में आग लग गई. आग लगने की वजह से बंधे दो मवेशी जल गए, जिसके चलते एक मवेशी की मौत हो गई. वहीं दूसरा बैल गंभीर हालत में है. बता दें कि, घटना वार्ड नम्बर-13 बकेली कॉलोनी की है.
गौशाला में लगी आग, आग में झुलसे दो बैल
वार्ड नंबर-13 बकेली कॉलोनी में एक घटना हो गई, जहां रामसजीवन पनिका नाम के एक व्यक्ति की गौशाला में आग लगने की वजह से एक बैल की मौत हो गई. फिलहाल अब तक पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी.
गौशाला में लगी आग, एक बैल की हुई मौत - Devalod Police Station Area
शहडोल जिले में एक गौशाला में आग लग गई, जिसके चलते एक बैल की मौत हो गई. वहीं दूसरा झूलस गया.
गौशाला में लगी आग
घटना की जानकारी लगते ही देवलोद थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी.