भोपाल। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (First CDS) जनरल बिपिन रावत, जिनकी बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गई, उनको जनवरी 2022 में मध्यप्रदेश का दौरा करना था, रावत एक सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले थे, भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (63), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों का बुधवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश (first CDS General Bipin Rawat died in coonoor helicopter crash) में निधन हो गया, वायुसेना का एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
MP के शहडोल के दामाद थे CDS Bipin Rawat, सोहागपुर की बेटी थीं जनरल की पत्नी मधुलिका रावत
जनवरी में एमपी विजिट का था वादा
रावत के बहनोई यशवर्धन सिंह ने बताया कि उन्हें शहडोल का दौरा करना था, जोकि उनकी पत्नी का जन्मस्थान है और वह जिले के एक सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले थे, यशवर्धन सिंह बुधवार को भोपाल में थे और वह दुर्घटना की खबर लगने के बाद जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सिंह ने कहा कि करीब 10 दिन पहले उनसे फोन पर बात की थी और उनसे शहडोल आने का अनुरोध किया था. उन्होंने वादा किया था कि वह सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए शहडोल आएंगे. उन्होंने (रावत) ने कहा था कि वह रीवा आएंगे और फिर शहडोल भी जाएंगे.
2012 के बाद नहीं आईं मायके