मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुआवजा देने में भेदभाव की शिकायत लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे किसान

शहडोल में किसानों को मुआवजा दिये जाने में किये गये पक्षपात की शिकायत लेकर किसान कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे, जहां नुकसान की भरपाई की मांग की.

By

Published : Aug 27, 2019, 10:02 PM IST

मुआवजा देने में भेदभाव की शिकायत लेकर पहुंचे किसान

शहडोल। किसानों को दी गई मुआवजे की राशि का आवंटन सही से नहीं होने की शिकायत लेकर किसान कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने बिना भेदभाव के मुआवजे की राशि दिए जाने की मांग की.

मुआवजा देने में भेदभाव की शिकायत लेकर पहुंचे किसान
जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर अमरहा, चटहा, सेमरिया, क्षीरपानी, भमरहा के किसानों का कहना था कि साल 2018 में सोयाबीन की फसल नुकसान होने पर जो मुआवजे की राशि दी जानी चहिए थी, उसमें छोटे और बड़े किसानों के लिए अलग अलग राशि तय की गई थी, लेकिन क्षेत्र के छोटे किसानों और बड़े किसानों को 5 हजार से ज्यादा मुआवजा नहीं मिला.किसानों का कहना है कि उनके साथ समान व्यवहार किया जाए और इस मामले में कार्रवाई की जाए. साथ ही पिछली बार सोयाबीन की फसल में जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई भी की जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details