शहडोल। लॉकडाउन 3.0 का दौर शुरू हो चुका है, हालांकि जिले में बीते सोमवार को राहत आपदा प्रबंधन की बैठक हुई जिसमें आज से कुछ गतिविधियों को शुरू किया गया है, जिसके बाद आज शहर में काफी चहल पहल देखने को मिली. जिले के एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल भी शहर का निरीक्षण करते नजर आये, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से की एक्सक्लूसिव बातचीत.
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया की जिला आपदा प्रबंधन की जो बैठक हुई है, जिसमें कुछ आर्डर जारी किए गए हैं और बहुत सारी गतिविधियों को छूट प्रदान करने के निर्देश हैं. उसके तहत आज कुछ दुकानें खोली गई हैं. सुबह 10 बजे से लेकर के 4 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान कुछ और गतिविधियों के संदर्भ में कल आदेश हो चुके हैं. इसमें दो पहिया वाहन में एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन में ड्राइवर के साथ मिलाकर कुल तीन व्यक्ति चल सकते हैं. दुकानों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो उसमें दो गज की दूरी बनाते हुए कुछ व्यापारिक गतिविधियां शुरू हैं. उन्होंने कहा हमारा पहला उद्देश्य ये है कि सब जानकारी भी दी जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ये व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
छूट पुलिस के लिए चैलेंज तो नहीं
छूट भीड़ को मैनेज करने के सवाल पर सत्येन्द्र कुमार ने कहा की निश्चित तौर पर जैसे जैसे गतिविधियां खुलेंगी पुलिस का काम और मुश्किल होता चला जायेगा. उन्होंने कहा की कलेक्टर साहब से बात हुई है, इसमें विशेष कार्ययोजना पहले ही तय हुई है, पुलिस के साथ अन्य जो शासकीय विभाग हैं उनकी भी मदद लेकर इसको पूरी तरह से इम्प्लीमेंट कराया जाएगा.
जुर्माने के पूरे प्रावधान