मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया ईवीएम, तीसरी आंख के अलावा चप्पे-चप्पे पर CRPF जवान तैनात - bjp

शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को हुए मतदान के बाद अब प्रशासन के अधिकारी ईवीएम की सुरक्षा में जुटे हैं. ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच शहडोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है

शहडोल में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम

By

Published : May 1, 2019, 5:15 PM IST

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. सबको अब 23 मई का इंतजार है. जब नतीजे घोषित होंगे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में जुटे हैं. शहडोल में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

शहडोल में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम

लोकसभा सीट की सभी ईवीएम मशीनों को शहडोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रुम में सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिसका फुटेज देखने के लिए कॉलेज परिसर में ही डीवीआर लगाया गया है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम से 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है.

डीएसपी वी.डी. पान्डेय को स्ट्रांग रुम का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रुम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गयी है. जहां सुरक्षा के लिये सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है, जबकि बाहरी सुरक्षा के लिए एसएएफ के जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा जिला पुलिस बल भी हर समय सुरक्षा के लिए मौजूद है. स्ट्रांग रुम के आस-पास भी कोई बिना अनुमति के नहीं घूम सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details