मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में हाथियों ने मचाया उत्पात, कई कच्चे मकानों में की तोड़फोड़

शहडोल में हाथियों का दल घुस गया और जमकर आतंक मचा रहा है. हाथियों के दल कई कच्चे मकानों में तोड़फोड़ करते हुए अंदर रखे सामान को रौंद डाला हैं. (elephant smashes houses in shahdol)

elephant smashes houses in shahdol
शहडोल में हाथियों ने मचाया उत्पात

By

Published : Apr 17, 2022, 9:40 PM IST

शहडोल। एमपी में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथियों के दो दल अलग-अलग क्षेत्रों में उत्पात मचा रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों का हाल बेहाल है. वहीं वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के जंगलों में पिछले 15 दिनों से हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. नौ हाथियों का दल यहां लगातार घूमते हुए नजर आ रहा है. रविवार को ग्राम पंचायत वनचाचर के अमानदार गांव में हाथियों का दल घुस गया और जमकर आतंक मचाया. (elephant smashes houses in shahdol)

शहडोल के कच्चे घरों को हाथी ने रौंदा

हाथियों का आतंक:हाथियों का दल रविवार सुबह जंगल के रास्ते से गांव में घुस आया और तोड़फोड़ मचाने लगा. गांव में हाथियों ने आधा दर्जन कच्चे मकानों में तोड़फोड़ करते हुए अंदर रखे सामान को रौंद डाला. हाथियों की आहट सुनते ही गांव के लोग घरों से बाहर दूर चले गए और जब तक वहां हाथी रहे कोई सामने नहीं आया. हालांकि इस उत्पात से कोई जनहानि नहीं हुई है.

एमपी के शहड़ोल में दिखा हाथियों का बड़ा दल, आसपास के गांवों में दहशत, वन विभाग भी अलर्ट पर, देखें वीडियो

वन विभाग की हाथियों पर नजर:जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र में पहले 4 लोगों को रौंदकर हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया है. एक दर्जन से अधिक लोगों के मकानों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है. अभी बीच में तीन चार दिन से हाथियों का दल शांति पूर्वक जंगल में घूम रहा था, लेकिन रविवार को फिर एक बार गांव में घुसकर नुकसान पहुंचाया है, इसकी वजह से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. पिछले 15 दिन से हाथियों पर वन विभाग राजस्व विभाग और पुलिस विभाग नजर रखे हुए हैं. (shahdol kutcha houses trampled by elephant)

ABOUT THE AUTHOR

...view details