मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल हादसे में मृत 16 मजदूरों  के पार्थिव शरीर लाए गए शहडोल, डीएम समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में मृत 11 मजदूरों के शव ट्रेन से शहडोल लाए गए. इस दौरान डीएम समेत तमाम अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. पांच एंबुलेंस की मदद से सभी मजदूरों के शव उनके गांव पहुंचाए गए.

The dead body of the deceased workers was brought
मृतक मजदूरों का पार्थिव शरीर लाया गया

By

Published : May 9, 2020, 5:48 PM IST

Updated : May 9, 2020, 7:56 PM IST

शहडोल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में मृतकों में 11 मजदूर शहडोल जिले के थे, जिनके पार्थिव शरीर ट्रेन के माध्यम से लाए गए. 5 एंबुलेंस की मदद से मजदूरों के शवों को उनके उनके गृह ग्राम भेज दिया गया.

मृतक मजदूरों के पार्थिव शरीर लाए गए

उमरिया के बाद सीधे ये ट्रेन शहडोल पहुंची. इस रेल हादसे में उमरिया जिले के भी 6 मजदूरों की मौत हो गई थी. जिनके शव उमरिया रेलवे स्टेशन पर उतारे गए. उसके बाद ट्रेन सीधे शहडोल पहुंची.

इस दौरान रेलवे स्टेशन में कलेक्टर, एसपी समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. बता दे कि औरंगाबाद रेल हादसे में मरने वाले मजदूरों में शहडोल जिले के 11 मजदूर हैं, जिसमें 9 मजदूर एक ही गांव अंतोली के हैं. एक मजदूर बैरिहा टोला का और एक गांव ब्यौहारी ब्लॉक के शहरगढ़ का है. गौरतलब है कि ये सभी मजदूर महाराष्ट्र में काम करते थे. लॉकडाउन में नौकरी नहीं मिलने से पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए थे, और शुक्रवार को नींद लगने पर रेल पटरी पर सो गए. इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से इन सब की मौत हो गई.

Last Updated : May 9, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details