शहडोल।मध्यप्रदेश की सियासी हलचल सुर्खियों में है, जबकि दूसरी तरफ कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शहडोल जिले में एक दो दिन से ये बात काफी तेजी से वायरल हो रही है कि जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस के लक्षण दो मरीजों में मिले हैं, लोगों में इस वायरस को लेकर काफी डर है, लेकिन जब इसकी सच्चाई जानने जिला चिकित्सालय पहुंचे तो हकीकत कुछ और ही निकलकर सामने आई है.
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन विक्रम सिंह बारिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि कोई सदिंग्ध नहीं मिला है, सर्दी-खांसी होने के दो लोगों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि पहले से ही एक वार्ड कोरोना वायरस के लिए बनाया गया था और अब कोरोना वायरस को लेकर आइसोलेशन वार्ड एक अलग से बाहर की ओर बनाया जा रहा है, जिससे ये पब्लिक के ज्यादा कॉन्टैक्ट में न हो.
विदेश से एक व्यक्ति के शहडोल आने की खबर
सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि एक व्यक्ति विदेश से शहडोल आया है, भोपाल से उसकी जानकारी मिली है, उसे ट्रैक किया जा रहा है. उन्हें ट्रैक करके कोरोना के सिमटम्स को लेकर चर्चा की जाएगी. जिसमें कुछ मिलता है तो उनका टेस्ट किया जाएगा.