शहडोल। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में शहडोल 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 930 हो चुकी है.
अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा
शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में 612 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई जिसमें से 374 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 198 लोगों कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 930 हो गई है, जिसमें 791 लोग होम आइसोलेशन में हैं, तो वहीं 141 कोविड अस्पताल में एडमिट हैं.
इसके अलावा गुरुवार को 53 लोगों को स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
26 तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में 26 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. वहीं इस बार कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाएगा. आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई दोपहर 2 बजे तक ही होगी. जिसके बाद जिले में टोटल कोरोना कर्फ्यू लागू हो जाएगा. हालांकि मेडिकल व चिकित्सा संबंधित दुकानों और संस्थानों को कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है.