शहडोल। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे कुछ की घंटों बाद आएंगे. देशभर में काउंटिंग सेंटरों पर मतों की गिनती की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. शहडोल लोकसभा सीट में मतगणना से पहले कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये. मतगणना से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि उनकी प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी.
वीडियो: मतगणना से पहले उत्साह में कांग्रेस कार्यकर्ता, जीत का किया दावा
मतगणना से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि उनकी प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज करेगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बता दे कि कांग्रेस से शहडोल लोकसभा सीट से प्रमीला सिंह मैदान पर हैं.हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी का पलड़ा कांग्रेस से भारी दिख रहा है. बावजूद इसके कांग्रेस भी जीत का दावा ठोक रही है खैर ये तो नतीजों के बाद ही साफ हो जायेगा आखिर किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा और किसे हार का मुंह देखने पड़ेगा.