शहडोल। चुनावी रणभेरी बजते ही सूबे की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चुने जाने के लिए सियासी दल मैराथन मंथन कर रहे हैं. विंध्य अंचल की शहडोल सीट पर कांग्रेस किसी महिला प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है क्योंकि 2016 में हुए उपचुनाव में भले ही शहडोल सीट बीजेपी बचाने में कामयाब रही, लेकिन जीत का अंतर बहुत कम हो गया था. जिसे कांग्रेस संजीवनी मान रही है और जीत सुनिश्चित करने के लिए आधी आबादी पर दांव लगाने की तैयारी में है.
लोकसभा चुनावः शहडोल में आधी आबादी के सहारे बीजेपी को पस्त करने की तैयारी में कांग्रेस
विंध्य अंचल की शहडोल लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस इस बार दमदार प्रत्याशी उतारना चाहती है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर दो महिला नेत्री प्रमिला सिंह और हिमाद्री सिंह की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. हाल ही में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के शहडोल दोरे के समय भी दोनों महिला नेत्रियां अपनी दावेदारी सीएम के समक्ष रख चुकी है.
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस किसी महिला को प्रत्याशी बना सकती है क्योंकि मौजूदा हालत भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं. प्रमिला सिंह और हिमाद्री सिंह कांग्रेस की तरफ से टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं. सीएम कमलनाथ खुद इस संसदीय क्षेत्र की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश कर चुके हैं. इस दौरान जब सीएम शहडोल गये थे, तब इन दोनों की दावेदारी सबसे मजबूत मानी गयी थी.
विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाली पूर्व विधायक प्रमिला सिंह की दावेदारी इस सीट से मजबूत मानी जा रही है. शहडोल सीट पर कांग्रेस की तरफ से हिमाद्री सिंह का नाम भी रेस में है. पार्टी ने उन्हें 2016 में हुए उपचुनाव में मौका दिया था, लेकिन हिमाद्री को बीजेपी प्रत्याशी ज्ञान सिंह से शिकस्त मिली थी. बस अंतर यही था कि 2014 के मुकाबले उपचुनाव में हार-जीत का अंतर बहुत कम हो गया था. जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कांग्रेस एक बार हिमाद्री को मौका दे सकती है.