मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Budh Gochar 2023: बुध करेगा सिंह राशि में प्रवेश, इस चार राशि वालों पर मेहरबान होंगे कुबेर - ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री

Budh Gochar 2023: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि बुध ग्रह 25 जुलाई से सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है. अभी वर्तमान में कर्क राशि में हैं. सिंह राशि में बुध जैसे ही प्रवेश करेगा उस राशि के लिए बुध का ये राशि परिवर्तन सम भाव लेकर आ रहा है.

Astrologer Acharya Pandit Sushil Shukla Shastri
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री

By

Published : Jul 21, 2023, 9:59 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 6:34 AM IST

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री

ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करते रहते हैं और इसका असर अलग-अलग राशियों पर भी पड़ता है. किसी के लिए फायदेमंद साबित होता है, किसी को मालामाल कर देता है तो किसी के लिए नुकसानदायक भी होता है, तो किसी के लिए मिलाजुला होता है. 25 जुलाई को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहा है, जिसके बाद कई राशियों में बदलाव होंगे. कुछ राशियां ऐसी हैं जो बुध के इस राशि परिवर्तन से मालामाल हो सकती हैं, तो कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए नुकसानदायक भी होगा. आखिर वो कौन सी राशियां हैं जो बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से मालामाल हो सकती हैं. जानिये ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

बुध करेगा सिंह राशि में प्रवेश:बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से चार राशि वाले जातक मालामाल हो सकते हैं, कन्या राशि, मिथुन राशि, मकर राशि और वृश्चिक राशि वाले जितने भी जातक हैं, यह सब मालामाल हो सकते हैं. ज्योतिष आचार्य के मुताबिक. इन राशि वालों को दिन दूना रात चौगुना लाभ मिल सकता है.

सिंह राशि: बुध 25 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहा है. बुध का ये राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए सम भाव लेकर आएगा. मतलब न ज्यादा फायदा मिलेगा और न ही ज्यादा नुकसान होगा. बुध ग्रह, सिंह राशि में बैठकर कभी थोड़ा चिंताजनक हो सकता है, लेकिन सिंह राशि का स्वामी सूर्य होने के कारण अचानक लाभ भी हो सकता है. कुल मिलाकर मिलाजुला समय रहेगा. इस दौरान सिंह राशि वाले कोई भी काम करें तो बहुत ज्यादा जल्दबाजी न करें. जो भी काम करें, सोच समझ कर करें. अगर कहीं पैसा लगाते हैं तो वहां बहुत ज्यादा पैसा ना डालें.

कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कन्या राशि वाले जो भी जातक हैं वह मालामाल होंगे. किसी भी उद्योग में पैसा लगाएं, लोहा में पैसा लगाएं, जमीन में पैसा लगाएं, सोना, चांदी, जेवरात आदि खरीदे उसमें इनको दुगना तिगुना लाभ मिलेगा. जो अनाज के व्यापारी हैं या जो अनाज का भंडारण करते हैं, ऐसे कन्या राशि वाले जातकों को भी बहुत लाभ मिलेगा.

Also Read:

मिथुन राशि: सिंह राशि में बैठकर बुध मिथुन राशि को देख रहा है. जिसके चलते मिथुन राशि वालों का भी समय शानदार रहेगा. उनका नुकसान नहीं होगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सीमेंट, पत्थर, लोहा, बालू या किसी का भी व्यवसाय करें तो ऐसे जातको को लाभ मिलेगा.

मकर राशि: मकर राशि का स्वामी शनि है और बुध उनका मित्र ग्रह है. दोनों मकर राशि को देखेंगे, ऐसे में मकर राशि के जितने भी जातक हैं, उनका भी समय कम होगा, किसी भी समय किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं उठाना होगा. जमीन खरीद कर अगर उसे बेचते हैं तो दुगना तिगुना लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा घर में शांति रहेगी.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को बहुत ज्यादा लाभ होगा, उसमें त्रिकोण बन रहा है. मंगल की दृष्टि पड़ रही है, गुरु की दृष्टि पड़ेगी. इधर बुध भी सिंह राशि को वहां देखेगा. ग्रहों की नजर यहां पड़ने के कारण वृष राशि वाले मालामाल होंगे. अधिक धन प्राप्ति के लिए कहीं भी धन लगाएं उनका नुकसान नहीं होगा.

Last Updated : Jul 22, 2023, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details