ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करते रहते हैं और इसका असर अलग-अलग राशियों पर भी पड़ता है. किसी के लिए फायदेमंद साबित होता है, किसी को मालामाल कर देता है तो किसी के लिए नुकसानदायक भी होता है, तो किसी के लिए मिलाजुला होता है. 25 जुलाई को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहा है, जिसके बाद कई राशियों में बदलाव होंगे. कुछ राशियां ऐसी हैं जो बुध के इस राशि परिवर्तन से मालामाल हो सकती हैं, तो कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए नुकसानदायक भी होगा. आखिर वो कौन सी राशियां हैं जो बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से मालामाल हो सकती हैं. जानिये ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
बुध करेगा सिंह राशि में प्रवेश:बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से चार राशि वाले जातक मालामाल हो सकते हैं, कन्या राशि, मिथुन राशि, मकर राशि और वृश्चिक राशि वाले जितने भी जातक हैं, यह सब मालामाल हो सकते हैं. ज्योतिष आचार्य के मुताबिक. इन राशि वालों को दिन दूना रात चौगुना लाभ मिल सकता है.
सिंह राशि: बुध 25 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहा है. बुध का ये राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए सम भाव लेकर आएगा. मतलब न ज्यादा फायदा मिलेगा और न ही ज्यादा नुकसान होगा. बुध ग्रह, सिंह राशि में बैठकर कभी थोड़ा चिंताजनक हो सकता है, लेकिन सिंह राशि का स्वामी सूर्य होने के कारण अचानक लाभ भी हो सकता है. कुल मिलाकर मिलाजुला समय रहेगा. इस दौरान सिंह राशि वाले कोई भी काम करें तो बहुत ज्यादा जल्दबाजी न करें. जो भी काम करें, सोच समझ कर करें. अगर कहीं पैसा लगाते हैं तो वहां बहुत ज्यादा पैसा ना डालें.
कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कन्या राशि वाले जो भी जातक हैं वह मालामाल होंगे. किसी भी उद्योग में पैसा लगाएं, लोहा में पैसा लगाएं, जमीन में पैसा लगाएं, सोना, चांदी, जेवरात आदि खरीदे उसमें इनको दुगना तिगुना लाभ मिलेगा. जो अनाज के व्यापारी हैं या जो अनाज का भंडारण करते हैं, ऐसे कन्या राशि वाले जातकों को भी बहुत लाभ मिलेगा.