शहडोल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में शहडोल जिले के 11 मजदूरों की मौत हो गई थी. इन सभी मृतक मजदूरों के पार्थिव को ट्रेन के जरिए जबलपुर शहडोल लाया जा रहा है. शहडोल रेवले स्टेशन में पुलिस और प्रशासन के साथ रेवले के अधिकारी भी पहुंचकर स्टेशन का जायजा ले रहे हैं.
आज शहडोल पहुंचेंगे औरंगाबाद रेल हादसे में मृतक मजदूरों के शव
औरंगबाद हादसे में मृतक शहडोल जिले के 11 मजदूरों के शव आज ट्रेन से शहडोल पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर अधिकारी पहुंच गए हैं और ट्रेन का इंतजार हो रहा है. प्रशासन के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं.
कल औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में शहडोल और उमरिया जिले के कई मज़दूरों की मौत हो गई थी, जबलपुर से ट्रेन पहले उमरिया पहुंचेगी. जहां से मजदूरों के शव उनके गांव भेजें जाएंगे. इसके बाद ट्रेन शहडोल पहुंचेगी. शहडोल जिले के 11 मृतक मजदूरों में 9 मजदूर एक ही गांव अंतौली के हैं. जबकि दो मजदूर बैरियाटोला के हैं. इन सभी मजदूरों के पार्थिव शरीर शहडोल स्टेशन से उनके घर तक प्रशासन लेकर जाएगा.
ट्रेन कुछ समय बाद जबलपुर से शहडोल पहुंचने वाली है. जिससे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आस-पास भीड़ जमा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन को सेनेटाइज भी किया गया है. घटना के बाद मृतक मजदूरों के घर कल प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय विधायक शरद कोल भी पहुंचे थे. हादसे के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है. मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शहडोल कलेक्टर का कहना है, मजदूरों की मौत की घटना दु:खद है प्रशासन लगातार उनके परिजनों के संपर्क में है.