मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल जोन के एडीजी को धमकाने वाला ऑडियो वायरल, ईटीवी भारत नहीं करता ऑडियो की पुष्टि

शहडोल में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है, ऑडियो शहडोल जोन के एडीजी का बताया जा रहा है, जिसमें एक कबाड़ का काम करने वाला शख्स एडीजी को धमकाते हुए सुनाई दे रहा है, साथ ही कई आपत्तिजनक बात भी कह रहा है, पूरा मामला पढ़ें

shahdol police
शहडोल पुलिस

By

Published : Oct 12, 2020, 7:50 PM IST

शहडोल। जिले में इन दिनों अधिकारियों का वायरल ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में जिले के दो अधिकारियों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ ऑडियो वायरल हुए थे. जिसकी अभी जांच चल रही है. इसी बीच एक और ऑडियो वायरल हो रहा है, यह ऑडियो संभाग के एक बड़े पुलिस अधिकारी और कबाड़ का व्यापार करने वाले शख्स के बीच का बताया जा रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये ऑडियो शहडोल जोन के एडीजी का है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप

जो ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें लगातार एक शख्स को धमकी दी जा रही है. ऑडियो में कबाड़ी का जिक्र किया जा रहा है, कि आप नाजायज काम करवा रहे हो. मेरे पास लेनदेन की पूरी वीडियोग्राफी है. मेरी गाड़ी नहीं छूटी तो वह इसे सभी जगह भेज देगा और आपका नुकसान हो जाएगा. वहीं एडीजी कह रहे हैं कि उसमें जांच कराई जा रही है, जिसके बाद दूसरा शख्स कहता है कि हां ठीक है साहब ऐसा ना हो कि एक अधिकारी की तरह आपका भी काम हो जाए.

इस मामले को लेकर जब एडीजी से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से तो इनकार कर दिया. यह वायरल ऑडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details