मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह-कमलनाथ लगा रहे हैं इस आदिवासी लोकसभा सीट है पूरा दम, जानिए क्यों ? - politics

लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में यहां कार्यकर्ता सम्मेलन किया, जबकि सीएम कमलनाथ भी जिले के दो दौरे कर चुके हैं. आदिवासी सीट कहलाने वाली शहडोल लोकसभा सीट में अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा सीटें, जबकि शहडोल की दो, उमरिया की दो और कटनी जिले की बड़वारा सीट आती है. अभी यहां से बीजेपी के ज्ञान सिंह सांसद हैं. साल 2014 से पहले ये सीट कांग्रेस के कब्जे में थी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 9, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Mar 9, 2019, 3:05 PM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी का दावा है कि वह इस बार प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी, जबकि कांग्रेस भी अपनी सीटों को बढ़ाने के लिये पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. इसी बीच दोनों दलों की नजर शहडोल लोकसभा सीट पर है, जहां राजनीतिक दलों का राष्ट्रीय नेतृत्व खासा फोकस कर रहा है.

वीडियो

लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में यहां कार्यकर्ता सम्मेलन किया, जबकि सीएम कमलनाथ भी जिले के दो दौरे कर चुके हैं. आदिवासी सीट कहलाने वाली शहडोल लोकसभा सीट में अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा सीटें, जबकि शहडोल की दो, उमरिया की दो और कटनी जिले की बड़वारा सीट आती है. अभी यहां से बीजेपी के ज्ञान सिंह सांसद हैं. साल 2014 से पहले ये सीट कांग्रेस के कब्जे में थी.

इस सीट के लिये बीजेपी-कांग्रेस में इसलिये जद्दोजहद है, क्योंकि इसमें कुल आठ विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से चार पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि चार सीटें कांग्रेस के पास हैं. मतलब आकड़ों के हिसाब से यहां दोनों दलों में कांटे की ट्क्कर हो सकती है. अनूपपुर की तीनों विधानसभा सीट में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जबकि कटली जिले की बड़वारा सीट पर बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. वहीं बीजेपी ने शहडोल-उमरिया की दो-दो विधानसभा सीटों पर बाजी मारी थी.

डिजाइन फोटो

लोकसभा चुनाव के लिये क्या है बीजेपी की तैयारी
इस लोकसभा सीट पर बीजेपी अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीते दो मार्च को उमरिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकी. इस दौरान उन्होंने एक बाइक रैली में शिरकत की थी. जिसमें उनके साथ मध्यप्रदेश लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे थे. जिसके बाद से ही शहडोल लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ता सक्रिय हो चुके हैं.

चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की तैयारी
कांग्रेस भी जमीनी स्तर पर तैयारी में जुटी है. इसके लिये खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ इस लोकसभा सीट के दो जिलों के दौरे कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ उमरिया जिले में कोलसमाज के सम्मेलन में शामिल हुए, फिर बीते 6 मार्च को शहडोल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी पर हमला बोला वहीं कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा.

Last Updated : Mar 9, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details