शहडोल। देशभर में कोरोना का कहर जारी है, जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा दी गई. शहडोल में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है जिसे देखते हुए जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन बिना मास्क पहने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उन्हें मुर्गा बना रही है और उठक बैठक लगवाई जा रही है.
मास्क न पहनने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त
शहडोल में मास्क न पहनने वाले और बेवजह घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आई. एडीएम मिलिंद नागदेवे और नगरपालिका सीएमओ ने सड़क पर उतरकर मास्क न पहनने वालों से उठक बैठक लगवाई.
आज जिला मुख्यालय में एडीएम मिलिंद नागदेवे और नगरपालिका सीएमओ एक साथ अलग ही अंदाज में एक्शन में नज़र आए. जो भी व्यक्ति बिना मास्क और बेवजह घूमते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था उससे उठक बैठक लगवाई जा रह थी और मुर्गा बनाया जा रहा था.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अब मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में अब प्रशासन लॉकडाउन के नियम का पालन कराने और मास्क पहनवाने के लिए सख़्त है, जिसके बाद बिना मास्क पहने घूमने वालों पर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है.