शहडोल। जिला मुख्यालय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के राष्ट्रीय संचालक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उनका कहना था कि शहडोल संभाग के तीनों जिलों शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे फर्जी आदिवासियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए. जो वर्तमान में डिंडौरी जिले के पिछड़ा वर्ग में आते हैं, लेकिन संभाग में आदिवासी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं.
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी करने वालों पर जल्द हो कार्रवाई: अमान सिंह पोर्ते - fake caste certificate
शहडोल जिला मुख्यालय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वालों पर जल्द हो कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते ने कहा की संभाग के तीनों जिलों में ऐसे 88 लोग हैं, जो पनिका जाति के हैं और वे पिछड़ा वर्ग में आते हैं, लेकिन शहडोल संभाग में आदिवासी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं.
अमान सिंह ने कहा कि इनके मां-बाप अभी भी पिछड़ी जाति में आते हैं, लेकिन यहां उनके बच्चे कैसे आदिवासी हो गए. गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन इसके लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. साथ ही ये भी कहा कि इनके खिलाफ वो FIR दर्ज करवाना चाहते हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई चाहते हैं.