मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शहडोल में कोरोना का कहर, एक ही दिन में मिले 83 पॉजिटिव मरीज

By

Published : Sep 15, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 11:07 AM IST

शहडोल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. एक ही दिन में कुल 83 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 41 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे हैं.

corona
कोरोना

शहडोल।जिले में सोमवार देर रात आई कोविड रिपोर्ट में 83 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1061 हो गई है. वहीं 41 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर को वापस लौटे हैं. रविवार को भी जिले में 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.

शहडोल में कोरोना विस्फोट

  • जिले में 83 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1061 हो गई है.
  • 668 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
  • फिलहाल जिले में कोरोना के 379 एक्टिव केस हैं.
  • कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले में लगातार दो दिनों से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज पाए जाने की वजह से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ विभाग भी पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details