शहडोल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और मध्यप्रदेश के हिलाज से पहले चरण के लिये 6 सीटों पर मतदान जारी है. शहडोल मे भी सुबह से वोटर पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. जिले में एक ऐसे बुजुर्ग मतदाता ने वोट डाला है, जो 100 साल पूरे कर चुके हैं.
1952 के चुनाव में प्रीसाइडिंग ऑफिसर रहे जगदीश प्रसाद ने 100 साल की उम्र में किया मतदान - वोटिंग
100 साल के जगदीश प्रसाद बताते हैं कि वो 100 साल की उम्र पूरी करने के बाद वोट करने तो पहुंचे ही हुए हैं इससे पहले जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव 1952 में प्रीसाइडिंग ऑफिसर बनकर चुनाव करा चुके हैं और तभी से अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
ऐंताझर गांव के मतदाता जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव ने सौ साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने आज अपने मताधिकार का उपयोग कर खुशी जतायी है. युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा इस महापर्व में सहभागिता लेने की बात कही है. जगदीश प्रसाद श्रीवस्तव ने कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.
सारे काम छोड़ उन्होंने सबसे पहले वोट करने की अपील की है. 100 साल के जगदीश प्रसाद बताते हैं कि वह 1952 में प्रीसाइडिंग ऑफिसर बनकर चुनाव करा चुके हैं और तभी से अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
- 1952 में 5 चरणों में चुनाव हुआ था.
- जगदीश प्रसाद की तीन जनवरी 1952 में शहडोल जिले के धनपुरी बाजार में ड्यूटी लगी थी.
- पांच जनवरी 1952 को उन्होंने सरई कापा में चुनाव कराया
- सात जनवरी को उन्होंने 1952 को जिले के पटना में चुनाव कराया
- नौ जनवरी 1952 को जमुई में चुनाव कराया.